दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी को केजरीवाल पर मुकद्दमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। ईडी ने शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को मुख्य अभियुक्त बताया था। वहीं, पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। लिहाजा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईडी को शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर धन शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा चलाने के लिए अधिकृत किया है।
देश-दुनिया : शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की ईडी को मिली मंजूरी
