दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब – पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर सैनवाला क्षेत्र में दो बाइक आपस में टकराने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम के समय की है। हालांकि इस दुर्घटना में एक बाइक सवार को हल्की चोटे आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसा एक बाइक को दूसरी बाइक के ओवरटेक करते समय हुआ। ओवरटेक कर रही बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक आपस में टकरा गई। इस बीच कालाअंब पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी कालाअंब कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई में लगी हुई है। उन्होंने ये भी संभावना जताई कि दोनों पक्षों में समझौता भी हो सकता है।
Sirmaur : सैनवाला में ओवरटेक करते समय दो बाइक आपस में टकराई, एक घायल
5
