दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बुधवार को सड़क परिवहन विभाग ने एक जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में आरटीओ सोना चौहान सहित सड़क सुरक्षा क्लब कालाअंब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान आरटीओ सोना चौहान ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों को अपनाते हुए उनका अनुसरण भी करना चाहिए। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनना आदत बना लें, वहीं चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट पहनना न भूलें। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। इसके तहत वाहन चालकों और स्थानीय जनता को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित जनसमूह से भी अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाएं। इस मौके पर उन्होंने आईटीएमएस सिस्टम को लेकर उत्पन्न लोगों की शंकाओं का भी निवारण किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य विभागीय कर्मचारियों और सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया के साथ वाहनों की जांच भी की और मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी।
Sirmaur : सीट बेल्ट और हेलमेट को वाहन चालक बना लें आदत, यातायात के नियमों का पालन सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी : सोना चौहान, आरटीओ
16
