Advertisement

HP News : मुख्यमंत्री ने जल शक्ति और लोकनिर्माण विभाग के लंबित बिलों के शीघ्र भुगतान के दिए निर्देश, वित्तीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सरकार वित्तीय प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार संसाधनों का संतुलित उपयोग करके समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के सभी लंबित बिलों का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बजट आवंटन के बाद निर्धारित समय में सभी कार्य पूरे करें। सरकार द्वारा वित्तीय अनुशासन की दिशा में कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बजट, व्यय, ई – वितरण और ट्रेजरी से सम्बंधित विषयों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में विद्युत बोर्ड, ऊर्जा विभाग और हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लि. और अन्य उपक्रमों की वित्तीय स्थिति, संसाधनों और ऋणों की भी जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।