दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के शिवपुर गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की ढांक में गिरने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मीना राम, निवासी शिवपुर के तौर पर हुई है। हादसा उस समय हुआ जब मीना राम लोहड़ी पर्व में शामिल होकर अपने किसी रिश्तेदार के घर से देर रात्रि को घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसका पांव फिसलने के कारण वह ढांक में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को मीना राम के गिरने की सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक का शव खाई से निकाला। मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया गया। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस उप अधीक्षक मुकेश डडवाल ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
हादसा : सिरमौर में ढांक से गिरकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
14
