Advertisement

Sirmaur : पांवटा साहिब यूनाइटेड ने जीती प्रतियोगिता, पांवटा साहिब सिटी को दी 4-0 से शिकस्त

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित महाराज राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पांवटा साहिब यूनाइटेड टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पांवटा साहिब यूनाइटेड और पांवटा साहिब सिटी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पांवटा साहिब यूनाइटेड ने पांवटा साहिब सिटी को 4-0 से पराजित करके ट्रॉफी को अपने पक्ष में किया। विजेता टीम ने ट्रॉफी के साथ 51000 रूपये का नगद पुरस्कार भी प्राप्त किया। वहीं, उप विजेता टीम को 31000 रूपये का पुरस्कार दिया गया।