Advertisement

HP News : विधानसभा अध्यक्ष ने किया राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास, 8.68 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

दैनिक जनवार्ता

मंडी। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है। इसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी गत दो वर्षों के दौरान शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि 8.68 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सिहुंता कॉलेज का भवन सितंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके अलावा निकट भविष्य में सिहुंता कालेज में नए पीजी पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क और भवन से संबंधित निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें और लंबे समय तक शुरू न होने वाले कार्यों के टेंडर्स को रद्द करें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सिहुंता में 32 करोड़ रुपए से सीवरेज कार्य के अलावा मिनी सचिवालय भवन, विश्राम गृह और स्टेडियम का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंहुता से लाहड़ू तक डबल लेन सड़क पर 52.34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा देहरा खड्ड – कल्याण तक बनने वाली संपर्क सड़क पर 68.22 लाख रुपए, समोट – दरम नाला सड़क पर समोट में भूस्खलन की रोकथाम के लिए 18.75 करोड रुपए, टुंडी – धरूं सड़क पर 6.17 करोड़ रुपए, बनेट – मोरठू सड़क पर 88 लाख रुपए, भराड़ी – कुर्ला सड़क पर 88 लाख रुपए, सेरला दा बासा वाया पटियां सड़क पर 87 लाख रुपए तथा गांव सामूं के संपर्क सड़क के लिए 89 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में 21 नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और शीघ्र ही 150 और नई सड़कें इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बनने जा रही हैं।