दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लोहड़ी का त्यौहार सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कालाअंब के बाजार में दिनभर रौनक देखने को मिली। लोगों ने मूंगफली, गजक, रेवड़ी, तिल, चौलाई और गुड़ की खरीददारी की और शाम के समय सामूहिक रूप से हर गली मोहल्ले में लोहड़ी जलाकर तिल, रेवड़ी और मूंगफली की आहुति देकर घर परिवार में सुख शांति की कामना की।

लोहड़ी पर्व की धूम
कई स्थानों पर मंगल गीत गाये गए तो कई जगह डीजे की धुन पर लोगों ने डांस किया। जिला मुख्यालय नाहन से नीचे हरियाणा और उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में ये त्यौहार ज्यादा मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त परम्परा अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में इन दिनों माघी पर्व मनाया जा रहा है।
