Advertisement

Sirmaur : इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर की जा रही कार्रवाई, हर रोज कट रहे दस से बारह चालान

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित इंटर स्टेट नाके पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित कर दिया गया है। इस सिस्टम के माध्यम से सड़क परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में सड़क परिवहन विभाग के परिवहन अधिकारी राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में इंटर स्टेट नाके पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाए गए हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरों से वाहन चालकों की निगरानी की जा रही है। विभाग के नियंत्रण कक्ष को वाहन चालकों की सभी गतिविधियों की जानकारी स्वचलित तकनीक से मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विभाग रोजाना लगभग एक दर्जन ई – चालान कर रहा है। इनमें कई वाहन ऐसे भी सामने आ रहे हैं जिनके टैक्स के अलावा प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा का नवीनीकरण तक नहीं हुआ है। बहरहाल, इस तकनीक से विभाग रोजाना वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि कालाअंब स्थित इंटर स्टेट नाके पर पिछले माह ही सड़क परिवहन विभाग ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया है। इस सिस्टम के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर छह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से चार कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की गतिविधियों पर निगरानी का काम कर रहे हैं, जबकि दो कैमरे उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहे हैं। उम्मीद है कि विभाग की तीसरी आँख कालाअंब की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में सहायक सिद्ध होगी।