दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले में बंजार घाटी के अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अग्निकांड से बेघर हुए लोगों को मकान बनने तक 5000 रूपये प्रति माह की दर से किराया देने और पशु शालाएं बनाने के लिए 50000 रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह जल चुके हैं, उन्हें घर निर्माण के लिए सात लाख रुपए, मुफ्त बिजली और पानी के कनेक्शन, इमारती लकड़ी, बर्तन और कपड़े सहित अन्य सामान देने की घोषणा भी की। इसके अलावा गांव में पक्की सड़क बनाने के लिए 75 लाख रुपए और सड़क की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपए भी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बंजारा में अग्निशमन केंद्र खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का भी आश्वासन दिया।
HP News : जिला कुल्लू में अग्निकांड प्रभावित क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
