दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों नोहराधार, हरिपुरधार सहित चूड़धार में बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश लगातार हो रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक रविवार को हरिपुर धार और नोहराधार के ऊपरी इलाकों में बारिश और हिमपात का दौर जारी रहा। चूड़धार में भी हिमपात हुआ। इसके साथ ही क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर दिन भर बारिश होती रही। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दोपहर बाद हल्की फुलकी धूप खिली लेकिन ठंडी हवाओं ने वातावरण में ठंडक बढ़ा दी है। रविवार अवकाश होने के कारण अधिकांश लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। किसानों का कहना है कि फसलों और सब्जियों के लिए बारिश फायदेमंद है। बारिश से कोहरा खत्म हो गया है। इससे शुष्क सर्दी से भी निजात मिली है।
Sirmaur : जिला सिरमौर के नोहराधार और हरिपुरधार में ताज़ा हिमपात, चूड़धार में भी हुई बर्फबारी
12
