दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला में एक होमगार्ड जवान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक जवान थाना विजिलेंस में तैनात था। मृतक की शिनाख्त रविंद्र, निवासी कुमारसेन, जिला शिमला के रूप में हुई है। होमगार्ड जवान का शव कमरे में पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक होमगार्ड जवान की मौत हीटर से करंट लगने से हुई लग रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिये मौके से साक्ष्य जुटाये। बहरहाल, न्यू शिमला थाना में मामला दर्ज कर पता लगाया जा रहा कि जवान ड्यूटी पर था कि नहीं। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
HP News : शिमला में होमगार्ड जवान की करंट लगने से मौत, विजिलेंस थाना में दे रहा था सेवाएं
