Sirmaur : 14 वर्ष के कैरियर में सिरमौर जिला बना भाग्यशाली, जिला सिरमौर का कार्यकाल सदैव रहेगा स्मरण : डीआईजी रमन कुमार मीणा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा ने डीआईजी के पद पर पदोन्नति पाने के बाद शुक्रवार को नाहन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान जिला सिरमौर की यादों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में अपने अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्हें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जिला प्रशासन और जिले के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि अपने 14 वर्ष के करियर में उन्हें सिरमौर का कार्यकाल सदैव स्मरण रहेगा। सिरमौर जिला को उन्होंने अपने लिए भाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं, उम्मीद है कि उन कार्यों को आने वाले आईपीएस अधिकारी जरूर पूरा करेंगे। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा अढ़ाई वर्ष पूर्व जिला सिरमौर में पुलिस अधीक्षक के तौर पर आए थे। वे जिला के पहले पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस अधीक्षक रहते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नति दी गई। अब सिरमौर में ही रहते हुए उन्हें डीआईजी पदोन्नत किया गया है। बहरहाल, जिला सिरमौर की यादों को समेटे युवा डीआईजी रमन कुमार मीणा अब सीबीआई दिल्ली में डीआई का पदभार संभालेंगे। फिलहाल उन्हें प्रदेश सरकार के रिलिविंग आदेश का इंतजार है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now