HP News : प्रदेश में अप्रैल माह से बीपीएल सूचियों का होगा निरीक्षण, अपात्र लोगों को सूची से हटाए जाने को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता, शिमला, 10 जनवरी 2025
👉 हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूचीयों का सर्वेक्षण अप्रैल माह से शुरू किया जाएगा। बीपीएल सर्वेक्षण में कोठीयों और गाड़ी वाले परिवारों को सूची से बाहर किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से सूचियों में बदलाव को लेकर तैयार किए गए दिशा निर्देशों को मंत्रिमंडल ने भी स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही बीपीएल चयन के दौरान फर्जीवाड़ा रोकने का जिम्मा एसडीएम और बीडीओ की संयुक्त कमेटी को सौंपा गया है। इसके अलावा बीपीएल परिवारों की आय सीमा 2500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 12,500 रूपये प्रतिमाह करने का भी निर्णय लिया गया है। ऐसे परिवारों को भी बीपीएल सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया है जिन परिवारों की मुखिया महिला हो, जिनका मुखिया 50 फिसदी या अधिक विकलांग हो, जिन परिवारों ने पिछले वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत 100 दिन काम किया हो और ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य किसी असाध्य रोग से ग्रसित हों। प्रदेश में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बनाई गई कमेटी बीपीएल सूचियों को अंतिम रूप देने से पहले निरीक्षण करेगी। इससे अपात्र लोगों को बीपीएल सूची में शामिल करने पर पूरी तरह अंकुश लगेगा। इससे पात्र लोग लाभान्वित होंगे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now