दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत सलानी कटोला का स्टोन क्रेशर विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के मुताबिक वीरवार को जामनवाला और मेलियों गांव के ग्रामीण दलित शोषण मुक्ति मंच के पदाधिकारीयों के साथ जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने नाहन पहुंचे। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने सात दिन के भीतर स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सिरमौर के संयोजक आशीष कुमार ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से ग्रामीण उक्त स्टोन क्रेशर की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कई मर्तबा प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम मौके पर जाकर ग्रामीणों को सहयोग करने की अपेक्षा ग्रामीणों को ही धमका कर आ गए। उन्होंने जिला प्रशासन को सात दिनों के भीतर समाधान करने की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि सात दिन के भीतर कोई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के बाहर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इसके अलावा इस मामले में हस्ताक्षेप करने के लिए एनजीटी को भी शिकायत भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त स्टोन क्रेशर की वजह से दलित समाज के लोगों की लगभग अढ़ाई सौ बीघा भूमि बंजर होने के कगार पहुँच गई है। उक्त स्टोन क्रेशर बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र के धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा है। इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठता है। उन्होंने मांग की है कि अवैध खनन से जो ग्रामीणों की भूमि खराब हुई है उसका उचित मुआवजा दिया जाए।
Sirmaur : ग्राम पंचायत सलानी कटोला में स्टोन क्रेशर विवाद मामले में ग्रामीणों ने दलित शोषण मुक्ति मंच के तत्वाधान में डीसी को सौंपा ज्ञापन
6
