Advertisement

HP News : कुल्लू जिले के रसोल क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पति का घोंटा गला, पत्नी कि मौत पति की हालत गंभीर

दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। जिला कुल्लू के रसोल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दम्पति के घर में मोबाइल चार्जर की डाटा केबल से गला घोंटने की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना में जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, वहीं उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक महिला के पति को कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बहरहाल, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कुल्लू के डीएसपी और पुलिस थाना मणिकर्ण के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। मृतक बुजुर्ग महिला का पति फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। लिहाजा, महिला का शव शवगृह में रखा गया है।