Advertisement

Crime : पांवटा साहिब में नशा तस्करी को लेकर लगातार की जा रही कार्रवाई, 2.026 किलोग्राम गांजे सहित दो युवक दबोचे

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ लगातार दूसरे दिन वीरवार को कार्रवाई करते हुए 2.026 किलोग्राम गांजे की खेप बरामद की है। इस मामले में दो युवकों को नशे की खेप सहित हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक माजरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बिना नंबर की बाइक पर नशे की खेप ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर माजरा पुलिस टीम ने कोलर के समीप बाइक सवार दो युवकों को रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2.026 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।