Advertisement

Crime : पांवटा साहिब में चाय की दुकान में पुलिस की दबिश, 205 ग्राम चरस बरामद

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल में एक चाय की दुकान से पुलिस ने चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कन्या विद्यालय के नजदीक एक चाय की दुकान का संचालक नशे का धंधा करता है। पुलिस ने उक्त दुकान पर दबिश देकर 205 ग्राम चरस बरामद की। चाय की दुकान संचालक लंकेश पुत्र खत्री राम, निवासी पनोग, शिलाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले से ही नशे का अवैध धंधा करता है। आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद की गई है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।