दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उपमंडल पच्छाद के अंतर्गत आने वाले सराहां में नागरिक आपूर्ति विभाग के गोदाम में काम करने वाले दो नेपाली मजदूर चावल की बोरियां गिरने से उसमें दब गए। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह गोदाम में रखी चावल की बोरियां अचानक गिरने से राम बहादुर देउबा और नवीन दब गए। घटना के तुरंत बाद दोनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सराहां स्थित नागरिक आपूर्ति विभाग के गोदाम में दबकर एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है।
Sirmaur : सिरमौर में चावल की बोरियों के नीचे दबने से एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत
