दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त बस अंधेरी से चंडीगढ़ जा रही थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल ददाहू में करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, रेणुका पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक डाडा खिलौर निवासी रमेश चन्द (45) अंधेरी से चण्डीगढ़ जा रही बस में बैठा था। ददाहू पहुँचने पर परिचालक को वह अचेत अवस्था में सीट पर पड़ा हुआ मिला। लिहाजा, बस के चालक ने बस को अस्पताल ले जाने के बाद रेणुका थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक राजगढ़ मजदूरी करने निकला था, उसका एक अन्य साथी उसे बस में बैठा कर खुद बाईक से निकल गया। बहरहाल, मृतक की मौत ठंड लगने या हृदय गति रुकने से हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए चालक व परिचालक दोनों का मेडिकल करवा कर बयान दर्ज किए गए हैं।
Sirmaur : एचआरटीसी की बस की सीट पर मृत मिला व्यक्ति, मौत के कारणों की हो रही जांच
