Advertisement

HP News : भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने छोड़ी विद्युत सबसीडी, मुख्यमंत्री को दिए आय बढ़ाने के सुझाव

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने विद्युत सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने यें निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा की गई विद्युत अनुदान छोड़ने की अपील के बाद लिया है। बहरहाल, भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार ने विद्युत अनुदान छोड़ने के निर्णय के साथ ही मुख्यमंत्री सुक्खू को कुछ सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने साधन संपन्न लोगों से विद्युत अनुदान छोड़ने की अपील भी की है। उनकी इस अपील पर कुछ विधायकों और मंत्रियों ने भी सब्सिडी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि प्रदेश के बीपीएल परिवारों की सबसीडी यथावत रखी जाये। शेष सभी वर्गों की विद्युत सबसीडी 50 फिसदी कम कर दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं सबसीडी छोड़ने वाले लोग प्रदेश में बहुत कम हैं, जबकि 50 फिसदी सबसीडी कम करने से सरकार को अधिक बचत होगी। इसके अलावा सरकार आर्थिक साधन बढ़ाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करे और सभी विभागों को गैर योजना खर्च में बचत करने के आदेश जारी करे। इससे भी काफ़ी लाभ प्राप्त होगा।