दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। शिक्षा खंड सुरला में आयोजित नशे के दुष्प्रभाव और किशोर शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की जमा दो कक्षा की छात्रा खुशी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जमा एक की छात्रा राधिका ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय, जमा दो की छात्रा सरगम ने चित्रकला में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जमा दो की ही छात्रा नम्रता ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। मोगीनंद विद्यालय की प्रधानाचार्य शिभा खन्ना ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि मोगीनंद विद्यालय के विद्यार्थी संसाधनों की कमी के बावजूद भी हर क्षेत्र में विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं। पूर्व में विद्यालय ने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
Sirmaur : मोगीनंद स्कूल की छात्राओं ने खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
