Advertisement

Shimla : रामपुर में एक नाबालिग के साथ पहले दुष्कर्म फिर प्रसव के बाद हुई मौत

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला के तहत रामपुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिगा दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई और उपचार के दौरान आईजीएमसी में मौत उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नाबालिगा को बीते दिनों अचानक पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे खनेरी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड जांच में उक्त नाबालिगा के गर्भवती होने का मामला उजागर हुआ। बीती सात जनवरी को नाबालिग ने एक नवजात को जन्म दिया। प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर खनेरी अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहाँ नाबालिग की मौत हो गई। इस मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस थाना रामपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन की जा रही है।