दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन की विशेष जांच इकाई की टीम ने राजगढ़ – सोलन मार्ग पर धनेच के समीप एक कार से एक किलो 35 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के मुताबिक विशेष जांच इकाई नाहन के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम जब धनेच के समीप पहुंची तो एक कार नम्बर HP-16 3236 में सवार सुधीर पुत्र मोहन लाल, निवासी खैरी, तहसील चायल, जिला सोलन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के डेश बोर्ड को खोलकर चैक किय़ा गया तो 1.035 किलोग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Crime : राजगढ़ में एक कार सवार से 1.035 किलोग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
