Advertisement

Sirmaur : औद्योगिक इकाईयों में कच्चे माल की आपूर्ति घने कोहरे से हो रही प्रभावित, मैदानी क्षेत्रों का कोहरा बना मुसीबत

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के दवा उद्योगों में घने कोहरे के चलते कच्चे माल की आपूर्ति में विलम्ब हो रहा है। बताया जा रहा है कि मैदानी इलाकों में पिछले 15 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। मध्यरात्रि से प्रातः 8:00 बजे तक घने कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्ता शून्य होने के कारण माल वाहक वाहनों के पहिये जहां तहाँ थामने पड़ रहे हैं। बहरहाल, दिल्ली और अन्य शहरों से आने वाले कच्चे माल, पैकिंग मटेरियल और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति दो – तीन दिन देरी से हो रही है। वहीं, तैयार माल भी विलंब से बाजार में पहुँच रहा है। इससे छोटे दवा उद्योगों को कच्चे माल के प्रबंधन में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लघु उद्योग भारती कालाअंब के अध्यक्ष विकास बंसल, संजय सिंगला, नितिन अग्रवाल, मनोज गर्ग ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे से मार्गो पर दृश्यता शून्य होने के कारण वाहन चालकों को रास्ते में ही वाहन रोकने पड़ रहे हैं। ऐसे में कच्चे और तैयार माल की आपूर्ति में दिक़्क़तें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अमूमन दवा निर्माता कच्चे माल का पर्याप्त स्टॉक लेकर चलते हैं, लेकिन अधिकांश उद्योग ऐसे हैं जिनके पास कच्चे माल के भंडारण के लिए स्थान का अभाव है। ऐसे में छोटे उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।