दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा त्रिलोकपुर के नवीन भवन का लोकार्पण मंगलवार को बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम ने किया। इस दौरान उनके साथ जिला सिरमौर से बैंक निदेशक भारत भूषण मोहिल भी उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने बैंक की विभिन्न ऋण और जमा योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इसमें मुख्य रूप से सशक्त महिला ऋण योजना और सपनों का संचय योजना की उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। बैंक अध्यक्ष देविंद्र श्याम ने जी-20 तक ख्याति प्राप्त कर चुकी बैंक की सशक्त महिला ऋण योजना और एनआरएलएमएसएचजी योजना के तहत स्वीकृत हुए ऋण के चेक भी महिलाओं को वितरित किये। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला त्रिलोकपुर की छात्राओं ने स्वरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर तहसीलदार एवं मंदिर न्यास अधिकारी उपेंद्र चौहान, जिला प्रबन्धक प्रियदर्शन पांडेय, शाखा प्रबंधक विशाल तोमर, बैंक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश मेहता, चीफ पेट्रोन लाजेंद्र तोमर, जिला सचिव सुनील भरद्वाज, विभिन्न शाखाओं से आये बैंक कर्मचारी और आसपास के गाँवों और बैंक के सैंकड़ों ग्राहक भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक त्रिलोकपुर के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन, ऋण योजना के तहत महिलाओं को दिए गए चेक
