दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज कमरऊ में पटवार वृत भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा एक करोड़ 37 लाख से निर्मित होने वाले कमरऊ पीएचसी भवन का शिलान्यास भी किया। इससे पूर्व उन्होंने चिलोन में चिलोन – चौकी – मिरगवाल सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमरऊ में पीएचसी व पटवार वृत भवन की बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूरी कर दी गई है। चिलोन में चिलोन – चौकी – मिरगवाल सड़क का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से टिक्कर, कुनैर, तीलचोंकी, बाग, तीलवाडी आदि गाँव के लगभग 1200 लोग लाभान्वित होंगे। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रोड वरदान सिद्ध होगा जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों की बहुत सी कठिनाइयां दूर हो जाएंगी। वहीं सड़क मार्ग से जुड़ने पर इस क्षेत्र के किसानों की नक़दी फसलों को मंडी तक पहुँचाना आसान होगा। साथ ही स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं से भी यह क्षेत्र जुड़ जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें छ: बार विधायक बनाकर क्षेत्रवासियों ने सेवा करने का अवसर दिया है। इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी नैतिक ज़िम्मेवारी है।
उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ के विकासात्मक कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है जिसके माध्यम से इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही 15 करोड़ से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सड़क का भूमि पूजन किया गया है। यह सड़क कच्ची ढांग पर शिलाई मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत तथा मेटलिंग की गई है। उद्योग मंत्री ने चौकी सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख व एनएच 707 से सामुदायिक भवन चौकी मार्ग के लिए 3 लाख तथा क्युनल मंदिर प्रांगण के लिए 3 लाख देने की घोषणा भी की। इस दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एसआईडीसी रमेश देशाई, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, कार्यकारी सीएमओ निशार अहमद, बीएमओ केएल भगत और अजय देवल, प्रदेश महासचिव कंवर ठाकुर, रामेश्वर शर्मा सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Sirmaur : उद्योगमंत्री ने सिरमौर में किए एक करोड़ 37 लाख रूपये से निर्मित भवनों के उद्घाटन
