Advertisement

Delhi : आने वाले कुछ ही दिनों में आप नेता मनीष सिसोदिया के घर होगी सीबीआई की रेड : अरविन्द केजरीवाल

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि अगले कुछ दिनों में आप नेता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड होगी। कुछ दिन पहले भी अरविन्द केजरीवाल ने सरकार पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आप के कुछ नेताओं पर रेड होगी। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आप नेता मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड होगी। इस बात का आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया है। बहरहाल, देखने वाली बात है कि उनका ये दावा कितना सटीक निकलता है।