दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने रविवार को पांवटा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटवाडी भागडत में लगभग 30 लाख रूपये से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है और इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान भी बिना भेदभाव के किया जाएगा।
उन्होंने पंचायत भवन की सड़क को पक्का करने और चारदीवारी के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजने के आदेश दिए। इसके अलावा उन्होंने जल शक्ति विभाग को कांडों – कांसर सिंचाई योजना को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त पंचायत के आसपास की सभी सड़कों को पक्का व चौड़ा करने का भी आश्वासन दिया। इस बीच उन्होंने पंचायत भवन में मीटिंग हाल के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर तपेंद्र सिंह चौहान, ओम प्रकाश, मोहनलाल, प्रेमपाल, रामरतन, रामलाल, वरिंदर सिंह, जेई शमशेर सिंह, तकनीकी सहायक दिलीप पवार, मीना देवी तथा आसपास के क्षेत्रों की महिला मंडलों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया कटवाड़ी भागडत पंचायत भवन का उद्घाटन, 30 लाख रूपये के बजट से हुआ है भवन का निर्माण
