दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। वैल्यू सेंट फाउंडेशन और जेडी चाइल्ड केयर सेंटर पिंजौर, हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जमटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। हर श्रीनाथ विद्या निकेतन हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस चिकित्सा शिविर के आयोजक जेडी चाइल्ड केयर सेंटर के प्रबंधक निदेशक एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम चतुर्वेदी और उनकी टीम ने लगभग 185 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ. अनुपम चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 14 वर्ष तक आयु के कुल 185 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया। जांच में अधिकांश बच्चों में रक्ताल्पता (एनीमिया) और विटामिन- डी की कमी पाई गई। कई बच्चों के दाँत खराब पाए गए। उन्होंने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें नियमित दाँत साफ करने और पौष्टीक आहार लेने की सलाह दी गई। जंक और फास्टफूड के सेवन से परहेज रखने को कहा गया। इस मौके पर वैल्यू सेंट फाउंडेशन की सीईओ नेहा चतुर्वेदी, कुमुद चतुर्वेदी सहित विद्यालय के अध्यापकगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : जिला सिरमौर के जमटा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 185 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच
