दैनिक जनवार्ता
राजगढ़ (सिरमौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शनिवार को राजगढ़ में 12 लाख रुपए से निर्मित कानूनगो भवन का लोकार्पण किया. वहीं, उन्होंने 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला भी रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में दो सालों में हमने कितने विकास कार्य किए ये आप सभी जानते हैं। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि लोटस के अंतर्गत भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तोड़ना चाहा, लेकिन नाकाम रही। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधन और फंड की कमी होने के बावजूद भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अनेक सुधारों के परिणामों के चलते आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं चालीस रूपये और मक्की को 30 रुपये प्रति किलो के दाम पर खरीदा जा रहा है। गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का 47 से 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसके अलावा सरकार ने मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़कार 300 रुपये कर दिया है। सरकार ने अध्यापकों के 6000 पदों को भरने की स्वीकृति दी है। इस अवसर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, आनंद परमार, सुषमा शर्मा पार्षद, यशपाल, रणधीर पवार, प्रदीप सूर्य, एसडीएम राजगढ़ राजकुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
Sirmaur : विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजगढ़ में किए 82 लाख की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन
