दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, कालका जी सीट से भाजपा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. इनके अलावा करोलबाग से दुष्यंत गौतम, बिजवासान से कैलाश गहलोत, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह और गाँधी नगर से अरविन्द सिंह लवली को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशीयों की पहली सूची की जारी, प्रवेश वर्मा और केजरीवाल होंगे आमने सामने
