Advertisement

Sirmaur : विधानसभा उपाध्यक्ष ने 38 लाख रूपये से निर्मित चमियाना सम्पर्क सड़क का किया लोकार्पण

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शुक्रवार को नाहन के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत दीद बगड़ से चमयाना के लिए 38 लाख रुपए से निर्मित सवा दो किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से गांव के लोगों की लंबे समय से चले आ रही मांग पूरी हुई है। इस क्षेत्र के लोगों को अब बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने और अपनी नगदी फसलों को बाजार तक ले जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपनी जमीन इस सड़क के लिए दान दी है, तभी इस सड़क का निर्माण संभव हो पाया है। इसके अलावा उन्होंने चमियाना के सामुदायिक भवन में रसोई के निर्माण के लिए 5,00,000 रूपये देने की घोषणा भी की। ग्राम पंचायत बगड़ का नाम बदल कर दीद – बगड़ करने की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार के सम्मुख यह मुद्दा रखा जाएगा। इसके अलावा बगड स्कूल का नाम भी बदल कर दीद-बगड़ के नाम पर किया जाएगा। इस मौके पर मित्र सिंह तोमर, बीडीओ नाहन, हरेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बाबूराम ठाकुर, देशराज ठाकुर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति एवं विद्युत विभाग, तहसीलदार तथा विभिन्न पंचायत के प्रधानों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।