Advertisement

Sirmaur : 04 जनवरी को जमटा में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, बच्चों की होगी निशुल्क जांच

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला मुख्यालय के तहत आने वाले जमटा क्षेत्र में स्थित हर श्रीनाथ विद्या निकेतन हाई स्कूल में बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार 04 जनवरी को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक वैल्यू सेंट फाउंडेशन और जेडी चाइल्ड केयर, पिंजौर (हरियाणा) के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 14 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य जांचा जाएगा। शिविर में जेडी चाइल्ड केयर के प्रबंधक निदेशक डॉ. अनुपम चतुर्वेदी (वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बच्चों की जांच करेंगे। साथ ही बच्चों को संक्रामक रोगों से बचने, उपचार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक भी करेंगे। डॉ. अनुपम चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सामान्य विकास में आने वाली दिक्क़तों, किसी भी संभावित रोग का समय रहते जांच व उपचार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।

नेहा चतुर्वेदी सीईओ वैल्यू सेंट फाउंडेशन

इस संदर्भ में वैल्यू सेंट फाउंडेशन की सीईओ नेहा चतुर्वेदी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रह रहे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तभी संभव होगा, जब बच्चे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएंगे।