दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के मुताबिक गत रात्रि एसआईयू की टीम जोहड़ों के समीप नहर किनारे सड़क पर गश्त पर थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को टीम ने तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान उनसे 1.254 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की शिनाख्त अंकित और सुजीत पुत्र नेत राम, निवासी खिजरपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। लिहाजा, उक्त दोनों आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Crime : पांवटा साहिब में दो सगे भाइयों से चरस की खेप बरामद, मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी
