दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के दोसड़का क्षेत्र में वीरवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध के सैंपल भरे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नाहन में दूध बेचने वाले दुग्ध विक्रेताओं को दोसड़का रोककर दूध के सैंपल भरे। कार्रवाई के दौरान दुग्ध विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कुल 22 सैंपल भरे और इन्हें मोबाइल फूड सेफ्टी वैन में मौके पर ही जांचा गया। इनमें से चार सैंपल आसमान्य श्रेणी के पाए गए। दूध के बर्तन इत्यादि की साफ सफाई सही तरीके से न किए जाने के कारण ये असामान्य श्रेणी में आए, ऐसा माना जा रहा है। बहरहाल, इनमें कोई हानिकारक पदार्थ जैसे डिटेर्जेंट नहीं पाया गया और न ही कम फैट की शिकायत देखने को मिली। लिहाजा, इन सभी सैंपलों को विभाग अब प्रयोगशाला में भी जांच के लिए भेजेगा। बता दें कि दो दिन पूर्व ही जिला उपायुक्त ने खाद्य पदार्थों की जांच के आदेश सम्बंधित विभाग को दिए थे। इसी कड़ी में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि वीरवार को कुल 22 सैंपल विभाग ने भरे, जिन्हें मौके पर ही जांचा गया। इन सैंपलों की आगामी जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आदेश दिए गए हैं।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2025-01-02
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |