Advertisement

Sirmaur : राजगढ़ में एक व्यक्ति से 92 ग्राम चरस बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने एक व्यक्ति से 92 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम पैदल गश्त पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा कर पीछे की ओर भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जबाब न दे सका। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में पोलीथीन के एक लिफाफे से 92 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। डीएसपी वीसी नेगी मामले पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।