दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की जनता को सीवरेज प्रणाली की सुविधा लेने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक मोगीनंद – बांकाबाड़ा सीवरेज योजना की पाइपलाइन पिछले वर्ष हुई भारी बरसात से मारकंडा नदी में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे जलशक्ति विभाग को लगभग दो से अढ़ाई करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था। इसके बाद उक्त सीवरेज योजना का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में पाया गया कि सीवरेज योजना की पाइपलाइन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजर रही है, जो भविष्य में कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। अतः विभाग ने सर्वेक्षण रिपोर्ट उच्चधिकारीयों को पुनर्विचार के लिए भेजी है। लिहाजा, मोगीनंद – कालाअंब की सीवरेज योजना शुरू होने से पहले ही विराम लग गया है। ऐसे में लोगों को सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल ने बताया कि मोगीनंद – कालाअंब सीवरेज प्रणाली का काफ़ी हिस्सा फ्लड जोन में आता है जो क्षतिग्रस्त है। इस योजना को शुरू होने में अभी समय लग सकता है। उच्चधिकारीयों को इस बारे अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि त्रिलोकपुर – खैरी सीवरेज प्रणाली को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत मंदिर न्यास की ओर से आवेदन भी किया जा चुका है।