दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में स्थित ऐतिहासिक सुरेंद्रा क्लब की ईमारत में अचानक आग लगने से भीतर रखा फर्नीचर जल गया। गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक नाहन चौगान मैदान के समीप गुरुद्वारा साहिब से सटे ऐतिहासिक सुरेंद्रा क्लब में धुंआ निकलता देख लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अग्निशमन विभाग के मुताबिक लगभग 30,000 रूपये का फर्नीचर जला है।
Nahan : ऐतिहासिक सुरेंद्रा क्लब में अचानक भड़की आग, फर्नीचर का हुआ नुकसान
