दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वीरवार को एचआरटीसी बस के चालक और ट्रक चालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासूनी हुई, जो बाद में हाथपाई तक जा पहुंची। मामले की सूचना कालाअंब पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुँचने के बाद दोनों पक्षो ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया। उक्त घटना का वीडियो भी सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
Sirmaur : एचआरटीसी बस के चालक की ट्रक चालक से हुई तकरार, मारपीट के बाद हुई सुलह
