Advertisement

Hadsa : आमवाला के समीप बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, तीन लोग जख़्मी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। पाँवटा साहिब – कालाअंब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर आम वाला क्षेत्र में पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। इनमें बस के चालक, परिचालक और ट्रक का चालक शामिल हैं। हादसे के बाद तीनों घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहाँ से बस के चालक और परिचालक को उपचार के बाद भेज दिया गया, जबकि ट्रक के चालक को टांग में गंभीर चोटे आने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।