दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में यातायात को सुचारु बनाने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अतिक्रमण को लेकर अभी तक करीब सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं। गत सप्ताह सड़क सुरक्षा क्लब कालाअंब के पदाधिकारीयों ने भी कालाअंब की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा से की थी। बता दें कि कालाअंब का आधा भाग हिमाचल और आधा भाग हरियाणा की सीमा में आता है, लेकिन दोनों राज्यों का सीमांकन न होने की वजह से ये पता नहीं चल पा रहा है कि कहाँ तक हिमाचल क्षेत्र है और कहाँ तक हरियाणा क्षेत्र आता है। लिहाजा, ऐसी स्थिति में कालाअंब पुलिस के लिए अतिक्रमण जैसी समस्या को समाप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है। कालाअंब के अतिरिक्त थाना प्रभारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि कालाअंब में यातायात सुचारु बनाये रखने के लिए अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमांकन न होने के कारण कार्रवाई करने में दिक़्क़तें पेश आ रही हैं। दो राज्यों की सीमा पर कोई ऐसा चिन्ह नहीं दर्शाया गया है जिससे प्रदेश की सीमा का पता चल सके। उन्होंने बताया कि यदि लोकनिर्माण विभाग प्रदेश की सीमा चिन्हित कर दे तो अतिक्रमण पूरी तरह से हटाया जा सकता है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जानवेजा ने बताया कि सीमांकन का कार्य राजस्व विभाग का है। लिहाजा, राजस्व विभाग ही अपने रिकॉर्ड के मुताबिक सीमांकन कर सकता है।
Sirmaur : दो राज्यों की सीमा कालाअंब में सीमांकन न होने से बढ़ रहा अतिक्रमण, पुलिस विभाग के सामने अतिक्रमण एक बड़ी चुनौती
