दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत गांव मोगीनंद में चार दिन बाद बुधवार को पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है। बीते शनिवार को रामपुर जट्टान स्थित पम्प हाउस की विद्युत केबल चोरी हो जाने के चलते मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। पेयजल आपूर्ति बहाल करने पर मोगीनंद के ग्रामीणों ने विभाग का आभार जताया है। ग्रामीणों में विक्रम, रामकुमार, सोनी कुमार ने बताया कि बुधवार से मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है। उम्मीद है कि पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से चलती रहेगी।
Sirmaur : मोगीनंद क्षेत्र में बहाल हुई पेयजल आपूर्ति, लोगों ने विभाग का जताया आभार
