दैनिक जनवार्ता
पाँवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पाँवटा साहिब में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त गुरदेई (65) पत्नी बोगला राम, निवासी बसयोग, तहसील शिलाई के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरदेई काफ़ी अरसे से बीमार थी। वह इलाज के लिए पाँवटा साहिब अपनी बेटी के पास आ रही थी। इसी बीच बद्रीपुर चौक पर एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
हादसा : पाँवटा साहिब में सड़क हादसा, एक बुजुर्ग महिला की गई जान
