Advertisement

Sirmaur : मोगीनंद गांव में चार दिन से छाया पेयजल संकट, पीने के पानी को तरसे ग्रामीण

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद गांव में चार दिन से पेयजल संकट छाया हुआ है। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक रामपुर जट्टान में स्थित मोगीनंद पेयजल योजना में जब भी कोई समस्या आती है तो उसका निवारण करने में जलशक्ति विभाग को कई दिन लग जाते हैं। बहरहाल, मोगीनंद क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करने वाले पंप हाउस की केबलबीते शनिवार को चोरी होने के कारण अभी तक विभाग केबल का प्रबंध नहीं कर पाया है। इसको लेकर विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफ़ी रोष है। ग्रामीणों में विक्रम सिंह, टेक चंद, सोनी कुमार, राम कुमार धीमान और राजिंदर ने बताया कि मोगीनंद में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति योजना में जब भी कोई समस्या होती है तो उसे सुधारने में कई दिन लग जाते हैं। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना ज्यादा समय तक करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मोगीनंद क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने के व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल ने बताया कि पम्प हाउस की केबल चोरी होने की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। दिल्ली से केबल मंगाई गई है। जल्द ही मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।