दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई जारी है। सोमवार को तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि मंगलवार को भी एक रेहड़ी वाले के खिलाफ यातायात बाधित करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक कालाअंब – त्रिलोकपुर सम्पर्क सड़क पर सब्ज़ी मंडी के समीप विकास पुत्र जयसिंह, निवासी गांव सिकरी, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश सड़क पर रेहड़ी लगाकर खड़ा था। रेहड़ी के आसपास ग्राहक भी खड़े थे, जिसके चलते दोनों तरफ से आने वाला यातायात बाधित हो रहा था। लिहाजा, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त रेहड़ी संचालक को सड़क से हटाया और आम जनता और यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने पर कार्रवाई की। थाना कालाअंब के अतिरिक्त थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को समझाया गया था। लेकिन न मानने पर अब उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग का सहयोग मिले तो अतिक्रमण पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकता है।
Sirmaur : कालाअंब में सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी, अब तक सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
