Sirmaur : आईटीआई नाहन में 23 दिसंबर को होगा कैंपस इंटरव्यू, युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने बताया कि 23 दिसम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में देश की नामी कंपनियां क्रॉन्पटन ग्रीव्स बद्दी, ग्राइंडवेल नॉरटन बद्दी बरोटीवाला और एमटी ऑटो क्राफ्ट बरोटीवाला कैम्पस इंटरव्यू ले रही हैं। इन तीनों कम्पनीयों में ट्रेनी आपरेटर तथा अपरेंटिस ट्रेनी के लगभग 100 पद भरे जाएंगे। इसमें सभी ट्रेड के आईटीआई पास प्रशिक्षु भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 13,500 से 17,000 रूपये तक वेतन, कैंटीन सुविधा, वर्दी तथा स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी इस कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now