दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन के बीच प्रवेश द्वार पर यातायात की समस्या को लेकर बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त सुमित खिमटा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा को कालाअंब टोल टैक्स बैरियर पर यातायात की अधिकता और भारी वाहनों के प्रवेश सम्बन्धी समस्या से अवगत करवाया। जिला उपायुक्त ने अंतर्राजीय बैरियर कालाअंब का निरिक्षण किया और यातायात सम्बन्धी सारी जानकारी हासिल की। इस दौरान पुलिस विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर उनके साथ मौजूद रहे। एनएच विभाग के अधिकारियों से बातचीत के दौरान जिला उपायुक्त ने टोल टैक्स बैरियर पर हलके और भारी वाहनों की आवाजाही के लिए अलग अलग लेन व्यवस्थित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हल्के चौपहिया वाहनों के प्रवेश के लिए लेन नंबर 1 और भारी भरकम वाहनों के प्रवेश के लिए लेन नंबर 2 की व्यवस्था की जाये, ताकि भारी वाहनों को त्रिलोकपुर सड़क की ओर मुड़ने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सके। इसके अलावा मुख्य चौक पर बस स्टॉप को भी थोड़ा आगे स्थानांत्रित करने को कहा गया। इस मौके पर एनच विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश खंडूजा, तहसीलदार उपेन्दर कुमार, ग्रामीण राजस्व अधिकारी छज्जू राम, आबकारी एवं करधान विभाग के आबकारी अधिकारी गुरचरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-20
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |