दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सड़क सुरक्षा क्लब की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सड़क सुरक्षा, यातायात और सड़कों पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इसके अलावा त्रिलोकपुर रोड पर स्थित धर्मकांटो की वजह से लगने वाले जाम और दुर्घटना की सम्भावनाओं का समाधान करने का आग्रह किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने रोड सेफ्टी क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली और समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी कुलवंत सिंह, सुभाष चौधरी, नवीन चौधरी सहित रोड सेफ्टी क्लब के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-20
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |