Sirmaur : सिरमौर के गांव बिरला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 90 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के गांव बिरला में वीरवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग खंड धगेड़ा के साथ मिलकर ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट और एलआईसी की ओर से ये शिविर लगाया गया। इस दौरान धगेड़ा स्वास्थ्य खंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ.विशाल, डॉ. छवि और उनकी टीम ने लोगों का स्वास्थ्य जाँचा और उचित परामर्श दिया। शिविर के दौरान 90 लोगों की जांच की गई, जिनमें रक्तचाप, शुगर, त्वचा और दाँत के रोगी शामिल हैं। रोगी को रोग से सम्बंधित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन या नजदीकी सरकारी अस्पताल जाने के प्रोत्साहित किया। शिविर में डॉ. छवि ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और फेफड़ों के कैंसर की जानकारी देते हुए बताया कि इन बीमारियों से ज्यादातर महिलाएं ही ग्रसित होती हैं। इनके लक्षणों का पता शुरुआत में नहीं लग पाता।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now